Bollywood
ये 9 विदेशी सितारे भी बिखेर चुके हैं बॉलीवुड में अपना जलवा, शानदार अदाकारी से जीता भारतीय दर्शकों का दिल

अब तक बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री अपना सौ साल से ज्यादा का सफर तय कर चुकी है। इस सफर के दौरान इंडस्ट्री ने दर्शकों के मनोरंजन के लिए एक से बढ़कर एक फिल्में दीं। ‘मदर इंडिया’, ‘मुगले आजम’ और ‘लगान’ जैसी फिल्मों को पूरी दुनिया ने सराहा। ‘राजा हरिश्चन्द्र’ से लेकर अब तक बॉलीवुड ने काफी तरक्की की है। इसका असर ऐसा रहा कि विदेशी कलाकारों में भी बॉलीवुड में काम करने की चाह जगी। कई विदेशी कलाकारों ने यहां की फिल्मों में अपना योगदान दिया और दर्शकों ने जमकर उनपर अपना प्यार भी लुटाया। आज हम ऐसे ही विदेशी कलाकारों की बात करेंगे, जिन्होंने इस इंडस्ट्री में काम किया।
बॉब क्रिस्टो (Bob Christo)
अनिल कपूर और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक रही है। इस फिल्म के एक सीन में बजरंग बली का जयकारा लगाता एक अंग्रेज तो आपको याद ही होगा, ये बॉब क्रिस्टो थे। 1938 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में जन्में क्रिस्टो का असल नाम रॉबर्ट जॉन क्रिस्टो था। बॉब ने ‘गुमराह’, ‘रूप की रानी चोरों का राजा’, ‘नमक हलाल’, ‘कालिया’, ‘हादसा’ जैसी कई फिल्मों में काम किया था।
बेन किंग्सले (Ben Kingsley)
साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म ‘गांधी’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसमें गांधी का किरदार बेन किंग्सले ने निभाया था। इस किरदार के लिए बेन को कई अवार्ड्स भी मिले थे। दरअसल, वो एक यूनाइटेड किंगडम में जन्में ब्रिटिश एक्टर थे।
टॉम अल्टर (Tom Alter)
टॉम अल्टर ने बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में 300 से ज्यादा फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया। 1993 से लेकर 1997 तक चले सीरियल ‘जुबान संभाल के’ में इन्होंने एक ब्रिटिश नागरिक का रोल किया था, जो इंडिया में रहकर एक जगह हिंदी सीखने जाता था। लेकिन इनके किरदार महज अंग्रेज बनने तक सीमित नहीं थे। सीरियल ‘जुनून’ में इनका कैरेक्टर केशव कलसी का था, जो एक पंजाबी था। 22 जून 1950 को टॉम ऑल्टर का जन्म एक अमेरिकी क्रिश्चियन मिशनरी परिवार में हुआ था।
गिसेली मांटेरो (Giselli Monteiro)
ब्राजील की रहने वाली गिसेली मांटेरो ने फिल्म ‘लव आजकल’ में एक सिख महिला का किरदार निभाया था। हालांकि, इसमें लीड रोल में दीपिका पादुकोण थीं। फिर भी गिसेली ने अपनी छाप छोड़ी थी। गिसेली के शानदार अभिनय ने सभी का ध्यान आकर्षित किया था।
रैचेल शैली (Rachel Shelley)
फिल्म ‘लगान’ में गोरी मैम यानी ब्रिटिश अभिनेत्री रैचेल का दमदार रोल था। पिक्चर सुपरहिट रही और रैचेल को भी काफी पसंद किया गया था, लेकिन रैचेल ने फिर कोई दूसरी हिंदी फिल्म नहीं की।
पॉल ब्लैकथॉर्न (Paul Blackthorne)
फिल्म ‘लगान’ में कई विदेशी कलाकार थे। विलेन के रूप में कैप्टेन रसेल और एक्टर पॉल ब्लैकथॉर्न नजर आए थे। ये उनका पहला बड़ा और मशहूर रोल था। इसके बाद से पॉल कई अमेरिकी और ब्रिटिश टीवी शोज में नजर आए। वो सुपरहिट टीवी शो ‘ऐरो’ में भी महत्वपूर्ण भूमिका में थे।
सज्जाद डेलाफ्रूज (Sajjad Delafrooz)
सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में मुख्य विलेन अबू उस्मान का किरदार निभाने वाले सज्जाद डेलाफ्रूज का काम काफी पसंद किया गया था। सज्जाद भारतीय मूल के एक्टर नहीं हैं, बल्कि वो ईरानी हैं।
बारबरा मोरी (Bárbara Mori)
मैक्सिकन अभिनेत्री बारबरा मोरी ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘काइट्स’ में नजर आई थीं। फिल्म तो नहीं चली, लेकिन अपने काम और खूबसूरती के कारण बारबरा को दर्शकों ने खूब सराहा था। इतना ही नहीं फिल्म के दौरान ऋतिक रोशन और बारबरा मोरी के बीच लव अफेयर की खबरें भी खूब सुर्खियों में थीं।
एमी जैक्सन (Amy Jackson)
इंग्लैंड में जन्मीं एमी जैक्सन ने अपने अभिनय की शुरूआत 2010 में एक तमिल फिल्म से की थी। इसमें उनके अभिनय को खूब सराहा गया था। बॉलीवुड में एमी की पहली फिल्म ‘एक था दीवाना’ थी । इसके अलावा वो ‘सिंह इज ब्लिंग’ और ‘फ्रीकी अली’ में नजर आईं। एमी अपनी फिल्मों से ज्यादा प्रतीक बब्बर के साथ संबंधों को लेकर सुर्खियों में रहीं।
Bollywood
44 की उम्र में भी क़याम है ‘रॉकस्टार’ फेम एक्ट्रेस का जलवा, साबित करती हैं नरगिस फाखरी की ये खूबसूरत तस्वीरें

फिल्म ‘रॉकस्टार’ से बॉलीवुड में तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस नरगिस फाखरी का जन्म 20 अक्टूबर 1979 को न्यूयॉर्क में हुआ था। नरगिस के पिता मोहम्मद फाखरी ने नरगिस की मां मैरी फाखरी को तलाक दे दिया था। तलाक के कुछ साल बाद ही मोहम्मद फाखरी का नि’धन हो गया था। नरगिस के पिता पाकिस्तानी थे और एक्ट्रेस के पास अमेरिकी नागरिकता है, जिसके चलते वो खुद को ग्लोबल सिटिजन बताती हैं।
फिल्मों में आने से पहले नरगिस ने मात्र 16 साल की उम्र में ही मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। साल 2004 में वो अमेरिका नेक्स्ट टॉप मॉडल में भी नजर आईं। इसके बाद साल 2009 में नरगिस को ज्यादा फेम तब मिला जब वो किंगफिशर कैलेंडर में नजर आईं। किंगफिशर कैलेंडर से उन्हें इतनी लोकप्रियता मिली कि फिल्ममेकर इम्तियाज अली का ध्यान उनपर गया और उन्होंने फिल्म ‘रॉकस्टार’ के लिए नरगिस को एक्टर रणबीर कपूर के अपोजिट साइन कर लिया।
वहीं नरगिस की फिल्म ‘रॉकस्टार’ रिलीज के साथ ही काफी हिट हुई और नरगिस अपनी पहली ही से बॉलीवुड में छा गई थीं। फिल्म में नरगिस के रोल को दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार दिया।
इसके बाद नरगिस ‘हाउसफुल 3’, ‘मद्रास कैफे’, ‘मैं तेरा हीरो’, जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। नरगिस के करियर में कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन इसके बाद भी वो बिना रुके आगे बढ़ती रही हैं।
नरगिस का एक्टर उदय चोपड़ा के साथ लंबा रिलेशनशिप रहा लेकिन दोनों ने कभी भी खुलकर अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। बताया जाता है कि दोनों ने एक दूसरे को करीब 2 साल तक डेट किया। दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया और दोनों का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप से नरगिस काफी टूट गईं। कहा जाता है कि नर्गिस अपने ब्रेकअप से इतनी परेशान हुईं कि उन्होनें उसी रात देश और बॉलीवुड छोड़ दिया।
जब साल 2016 में नरगिस फाखरी अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हाउसफुल 3’ के प्रमोशन में बिजी चल रही थीं, तब एक रात अचानक खबर आई कि नरगिस ने रातों-रात देश छोड़ दिया है और वह अमेरिका चली गई हैं। हालांकि नरगिस को लेकर कई बातें फैली। खबरें थी कि उदय चोपड़ा से ब्रेकअप बाद वो डिप्रेशन में चली गई थीं जिसकी वजह से उन्होंने देश छोड़ने का फैसला किया।
हालांकि बाद में नरगिस ने बताया कि वो आर्सेनिक और लीड पॉय’जनिंग नाम की बीमारी से जूझ रही थीं जिसकी वजह से उन्हें देश छोड़कर जाना पड़ा। विदेश में नरगिस ने आयुर्वेद पर बेस्ड नैचुरोपैथी से इलाज किया और वो ठीक हो गईं। हालांकि नर्गिस का यूं बॉलीवुड छोड़ कर जाने की वजह अब तक सामने नहीं आई है। क्यास तो ये भी लगाया जाता है कि नर्गिस ने बॉलीवुड इसलिए छोड़ दिया क्योंकि उन्हें अच्छे प्रोजेक्ट्स नहीं मिल रहे थे।
नरगिस ने साल 2017 में अमेरिकन डायरेक्टर Matt Alonzo को डेट करना शुरू किया था। दोनों दिसंबर 2017 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और लॉस एंजेलिस में लिव-इन में रहते थे, लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया और वो अलग हो गए।
वही नरगिस इस वक्त अमेरिकन शेफ जस्टिन सैंटोस के साथ रिलेशनशिप को लेकर खबरों में हैं। नरगिस कैलिफोर्निया में रहती हैं, वहीं जस्टिन न्यूयॉर्क में रह रहे हैं। हालांकि, दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
फिलहाल नरगिस फाखरी अभी फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस आज भी अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए तहलका मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं।
नरगिस फाखरी अपनी ग्लैमरस अदाओं की वजह से अक्सर ही सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती हैं। नरगिस के फैन्स की संख्या 7 मिलियन से ज्यादा है जो उनकी तस्वीरों पर दिल खोलकर लाइक्स लुटाते हैं।
नरगिस फाखरी कभी वेस्टर्न तो कभी ट्रेडिशनल लुक की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। नरगिस के हर स्टाइल को लोग काफी पसंद करते हैं।
Bollywood
अपने डूबते करियर में इन अभिनेत्रियों ने लिया बोल्ड अंदाज़ का सहारा!

बॉलीवुड में अक्सर नए कलाकार फेमस होने के लिए शुरू में बोल्ड लुक का सहारा लेते हैं और इन्हें ऐसे बोल्ड सीन का फायदा भी मिलता है और अक्सर कई अभिनेत्रियों का करियर चल पड़ता है, लेकिन फ़िल्मी इतिहास में ऐसे भी कई किस्से देखने को मिले हैं जब अपने ढलते करियर को बचाने के लिए कई एक्ट्रेस ने बोल्ड कंटेंट का सहारा लिया है। आज हम ऐसे ही कुछ एक्ट्रेस के नाम बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने डूबते करियर में बोल्ड अंदाज़ का सहारा लिया था।
रेखा

बॉलीवुड की बहुत ही सम्मानित एक्ट्रेस रेखा ने भी अपने ढलते करियर को बचाने के लिए काफी रोमांटिक फिल्म का सहारा लिया था और ये अपने से कई साल छोटे एक्टर अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ में बोल्ड अंदाज़ में इश्क लड़ाती नजर आई थी जबकि उस वक़्त रेखा की उम्र 42 साल थी। वैसे भी रेखा कई फिल्मों में बोल्ड सीन दे चुकी हैं।
रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी ने कई फिल्मों में बोल्ड सीन दिए हैं। लेकिन साल 2000 में आई उनकी फिल्म ‘हे राम’ में उन्होंने कमल हसन के साथ कई सीन दिए थे। इसके एक किस सीन पर काफी विवाद भी हुआ था क्योंकि फिल्म का नाम ‘हे राम’ था।
तब्बू

जब तब्बू 35 साल की थी और तब्बू को बॉलीवुड में फिल्में नहीं मिल रही थी तो तब्बू ने साल 2003 में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म ‘राजा लिलाई’ में एक काफी रोमांटिक सीन किया था। इसके अलावा भी तब्बू ने कई फिल्मों में बोल्ड सीन दिए हैं।
रवीना टंडन

फेमस बॉलीवुड हीरोइन रवीना का करियर कुछ ज्यादा नहीं चल पाया। लेकिन जब साल 2002 में रवीना का करियर ख़त्म होने जा रहा था तो उन्होंने फिल्म ‘अग्निवर्षा’ में चिरंजीवी के साथ कुछ बोल्ड सीन किये थे। इसके अलावा भी रवीना टंडन भी कई फिल्मों में अपने बोल्ड अंदाज़ में नजर आ चुकी हैं।
Bollywood
वेब सीरीज ‘मस्तराम’ से मशहूर हुई Kenisha Awasthi की ये तस्वीरें देख रह जायेंगे दंग!

वेब सीरीज ‘मस्तराम’ में मिस टीचर/रीटा की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस केनिशा अवस्थी (Kenisha Awasthi) इन दिनों अपनी तस्वीरों के चलते एक बार फिर सुर्ख़ियों में छाई हुई हैं। एक्ट्रेस केनिशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। फैन्स उनकी तस्वीरों को काफी पसंद करते हैं जिसके चलते ये सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं।
केनिशा ने साल 2020 में नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज़ ‘हमसुख’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद साल 2020 में ही कनिशा एमएक्स प्लेयर वेब-सीरीज़ ‘मस्तराम’ और ‘रक्तांचल’ में भी दिखाई दीं, लेकिन केनिशा को बड़ी सफलता एमएक्स प्लेयर वेब सीरीज ‘मस्तराम’ में मिस टीचर/रीटा की भूमिका निभाकर मिली। हाल ही में केनिशा फिल्म ‘द इनकंप्लीट मैन’ में भी दिखाई दी थीं।
31 मार्च 1993 को मुंबई में जन्मीं केनिशा अवस्थी ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जॉन्स स्कूल, मुंबई से की और श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। केनिशा अवस्थी का असली नाम पंखुड़ी अवस्थी है।
केनिशा अवस्थी ने बहुत कम उम्र में बतौर मॉडल अपना करियर शुरू किया और कई फैशन शो किए। केनिशा ब्रांड एंडोर्समेंट भी करती हैं। केनिशा नेरोलैक, उबर आदि जैसे ब्रांडों के कई टेलीविजन विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं।
फिल्मों और वेब सीरीज के अलावा केनिशा कई टीवी शोज का हिस्सा भी बन चुकी हैं। केनिशा टीवी शोज ‘रजिया सुल्तान’ में रजिया, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में वेदिका अग्रवाल और ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ में द्रौपदी की भूमिका में नजर आई थीं।
केनिशा ने ‘KInc Kenisha Inclusive’ नाम से अपना YouTube चैनल शुरू किया, जहां वह म्यूजिक और डांस वीडियोज़ अपलोड करती रहती हैं। केनिशा बतौर मॉडल ‘बोलना’ और ‘Grind’ जैसे कई म्यूजिक वीडियो में भी दिखाई दे चुकी हैं।
एक्टिंग और मॉडलिंग के अलावा केनिशा एक बेहतरीन सिंगर, TEDx स्पीकर और डांसर भी हैं।