Bollywood
साल 2021 में दिलीप कुमार और सिद्धार्थ शुक्ला समेत मनोरंजन जगत के ये 24 सितारे दुनिया को कह गए अलविदा

साल 2021 खत्म होने जा रहा है और कुछ ही दिनों में साल 2022 का आगाज होगा। कईयो के लिए साल 2021 खुशियां लाया और कईयो के लिए ये साल ग़मों से भरा रहा, इसी बीच इस साल में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। कोई सितारा कोविड की वजह से गुजर गया तो किसी सितारे का नि’धन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ। एक नजर उन सितारों पर जो 2021 में दुनिया को अलविदा कह गए।
राजीव कपूर
बॉलीवुड के शोमैन कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता राज कपूर के सबसे छोटे बेटे और अभिनेता ऋषि कपूर और रणधीर कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का 9 फरवरी 2021 को नि’धन हो गया था। फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ में अपनी परफॉर्मेंस से पहचान बनाने वाले राजीव कपूर का नि’धन 58 साल की उम्र में हार्ट अ’टैक के चलते हुआ था। राजीव ‘एक जान हैं हम’ के अलावा ‘आसमान’, ‘जबरदस्त’, ‘लवर बॉय’ और ‘हम तो चले परदेस’जैसी फिल्मों में भी नजर आए थे। उन्होंने ‘प्रेम ग्रंथ’ मूवी का डायरेक्शन किया था।
शशिकला
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शशिकला का इसी साल 4 अप्रैल को नि’धन हो गया था। शशिकला का पूरा नाम शशिकला जावलकर था। 4 अगस्त 1932 को महाराष्ट्र के शोलापुर में जन्मीं शशिकला 5 साल की उम्र से ही सोलापुर जिले के कई कस्बों में स्टेज पर डांस, गायन और अभिनय करती थीं।
सतीश कौल
‘महाभारत’ में इंद्रदेव का रोल निभाने वाले सतीश कौल फिल्म ‘कर्मा’ में दिलीप कुमार, नूतन, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, नसीरुद्दीन शाह, श्रीदेवी, पूनम ढिल्लों, अनुपम खेर, दारा सिंह और शक्ति कपूर जैसे बड़े सितारों के साथ भी नजर आए थे। करीब 73 साल के सतीश ने इसी साल 10 अप्रैल को लुधियाना में आखिरी सांस ली थी। नि’धन से पहले सतीश आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे।
श्रवण राठौर
बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी नदीम-श्रवण में से जाने माने संगीतकार श्रवण राठौर का नि’धन 22 अप्रैल 2021 को हो गया था। श्रवण कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ी तो उन्हें मुंबई के एसएल राहेजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। कोरोना से जंग लड़ते हुए अस्पताल में आखिरी सांस ली थी।
अमित मिस्त्री
बॉलीवुड समेत गुजराती फिल्मों और कई टीवी शो में काम कर चुके एक्टर अमित मिस्त्री ने कार्डियक अरेस्ट की वजह से 23 अप्रैल 2021 को दुनिया को अलविदा कहा था। फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ और ‘क्या कहना’ के अलावा अमित को ‘एक चालिस की आखिरी लोकल’ और ‘शोर इन द सिटी’ के लिए जाना जाता है।
बिक्रमजीत कंवरपाल
इसी साल 1 मई को जाने-माने अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना से नि’धन हो गया था, वो 52 वर्ष के थे। सेवानिवृत्त सेना अधिकारी कंवरपाल ने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में सहायक भूमिकाएं निभाई थीं।
कनुप्रिया
टीवी एक्ट्रेस और दूरदर्शन पर एंकर रह चुकी कनुप्रिया का कोविड के चलते 1 मई 2021 को नि’धन हो गया था। कनुप्रिया ‘भंवर’, ‘अनारो’, ‘कही एक गांव’, ‘कार्तव्य’, ‘मेरी कहानी’, ‘टेसू के फूल’ और ‘तुम्हारा इंतजार है’ जैसे टीवी शो के साथ-साथ टेलीफिल्म्स में भी दिखाई दी थीं।
श्रीप्रदा
80 और 90 के दशक में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड, साउथ इंडियन और भोजपुरी एक्ट्रेस श्रीप्रदा का नि’धन 6 मई 2021 को हो गया था। श्रीप्रदा ने ‘आग के शोले’, ‘बेवफा सनम’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों से लेकर ज़ी टीवी के हॉरर सीरीज में काम किया था।
संचारी विजय
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रह चुके कन्नड़ अभिनेता संचारी विजय ने 14 जून 2021 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। 12 जून को अपने एक दोस्त के घर से वापस आते वक़्त उनका एक्सी’डेंट हुआ था। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। काफी नाजुक हालत होने के चलते संचारी विजय लंबे समय तक मौ’त से नहीं लड़ सके।
चंद्रशेखर
‘रामायण’ में आर्य सुमंत का रोल निभाने वाले अभिनेता चंद्रशेखर ने भी 16 जून 2021 को 97 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। बॉलीवुड की 250 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके चंद्रशेखर 1964 में आई फिल्म ‘चा चा चा’ और 1966 में ‘स्ट्रीट सिंगर’ के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी रहे थे।
दिलीप कुमार
काफी समय से बीमार चल रहे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का 7 जुलाई 2021 को नि’धन हो गया था। 98 वर्षीय दिलीप कुमार को सांस लेने में परेशानी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अस्पताल में इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
सुरेखा सीकरी
तीन बार नेशनल अवार्ड और कई फिल्मफेयर अवार्ड जीत चुकीं दिग्गज अभिनेत्री सुरेखा सीकरी का 75 साल की उम्र में 16 जुलाई 2021 को कार्डिएक अरेस्ट से नि’धन हो गया था। टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ और फिल्म ‘बधाई हो’ फेम सुरेखा लंबे समय से बीमार चल रही थीं।
अनुपम श्याम
फेमस टीवी सीरियल ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ में सज्जन सिंह की भूमिका से मशहूर हुए अभिनेता अनुपम श्याम का 63 साल की उम्र में नि’धन हो गया था। किडनी की समस्या के चलते अनुपम का मुंबई के लाइफ लाइन अस्पताल में इलाज चल रहा था।
सिद्धार्थ शुक्ला
टीवी और फिल्म एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का इस दुनिया को अलविदा कहना बेहद शॉकिंग था। ‘बालिका वधू’ और ‘बिग बॉस-13’ फेम सिद्धार्थ का दिल का दौरा पड़ने के कारण इस साल 2 सितंबर को नि’धन हो गया था।
जगनूर अनेजा
‘एमटीवी लव स्कूल’ फेम जगनूर अनेजा का 23 सितंबर 2021 को कार्डियक अरेस्ट के चलते नि’धन हो गया था। जानकारी के मुताबिक जगनूर मिस्त्र इजिप्ट में छुट्टियां मना रहे थे, जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।
मनीषा यादव
टीवी शो ‘जोधा अकबर’ में सलीमा बेगम का किरदार में नजर आ चुकीं टीवी एक्ट्रेस मनीषा यादव ने 2 अक्टूबर को ब्रेन हैमरेज की वजह से इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।
घनश्याम नायक
टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले अभिनेता घनश्याम नायक ने 3 अक्टूबर को 77 की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली थी।
अरविंद त्रिवेदी
रामानंद सागर के टीवी शो ‘रामायण’ में रावण का किरदार निभा चुके अभिनेता अरविंद त्रिवेदी ने 6 अक्टूबर को दिल का दौरा पड़ने के बाद 83 की उम्र में आखिरी सांस ली थी।
फारुख जफर
‘गुलाबो सिताबो’ के लिए फेमस दिग्गज अदाकारा फारुख जफर का 89 साल की उम्र में 16 अक्टूबर को नि’धन हो गया था।
चंद्रकांत पांड्या
‘रामायण’ में निषाद राज की भूमिका निभाने वाले अभिनेता चंद्रकांत पांड्या का 22 अक्टूबर को 72 साल की उम्र में नि’धन हो गया था।
मीनू मुमताज
50 और 60 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री मीनू मुमताज का अक्टूबर में नि’धन हो गया था। 79 साल की मीनू मुमताज ने 23 अक्टूबर को कनाडा में अंतिम सांस ली थी। कॉमेडियन महमूद अली की बहन मीनू मुमताज फिल्मों में डांसर और कैरेक्टर एक्ट्रेस के तौर पर नजर आईं थीं।
पुनीत राजकुमार
29 अक्टूबर को साउथ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। रिपोर्ट की मानें तो 46 साल के पुनीत राजकुमार को हार्ट अटैक आने के बाद बेंगलुरू के विक्रम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। आईसीयू में इलाज के दौरान उनका नि’धन हो गया था।
यूसुफ हुसैन
बॉलीवुड फिल्मों में सपोर्टिंग भूमिका निभाने वाले और कई टीवी शोज में पिता और दादा का किरदार निभाने वाले दिग्गज एक्टर यूसुफ हुसैन का 30 अक्टूबर को नि’धन हो गया था।
ब्रह्मा मिश्रा
वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में ललित का किरदार निभाकर सभी का दिल जीतने वाले अभिनेता ब्रह्मा मिश्रा ने 2 दिसंबर 2021 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।
Bollywood
44 की उम्र में भी क़याम है ‘रॉकस्टार’ फेम एक्ट्रेस का जलवा, साबित करती हैं नरगिस फाखरी की ये खूबसूरत तस्वीरें

फिल्म ‘रॉकस्टार’ से बॉलीवुड में तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस नरगिस फाखरी का जन्म 20 अक्टूबर 1979 को न्यूयॉर्क में हुआ था। नरगिस के पिता मोहम्मद फाखरी ने नरगिस की मां मैरी फाखरी को तलाक दे दिया था। तलाक के कुछ साल बाद ही मोहम्मद फाखरी का नि’धन हो गया था। नरगिस के पिता पाकिस्तानी थे और एक्ट्रेस के पास अमेरिकी नागरिकता है, जिसके चलते वो खुद को ग्लोबल सिटिजन बताती हैं।
फिल्मों में आने से पहले नरगिस ने मात्र 16 साल की उम्र में ही मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। साल 2004 में वो अमेरिका नेक्स्ट टॉप मॉडल में भी नजर आईं। इसके बाद साल 2009 में नरगिस को ज्यादा फेम तब मिला जब वो किंगफिशर कैलेंडर में नजर आईं। किंगफिशर कैलेंडर से उन्हें इतनी लोकप्रियता मिली कि फिल्ममेकर इम्तियाज अली का ध्यान उनपर गया और उन्होंने फिल्म ‘रॉकस्टार’ के लिए नरगिस को एक्टर रणबीर कपूर के अपोजिट साइन कर लिया।
वहीं नरगिस की फिल्म ‘रॉकस्टार’ रिलीज के साथ ही काफी हिट हुई और नरगिस अपनी पहली ही से बॉलीवुड में छा गई थीं। फिल्म में नरगिस के रोल को दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार दिया।
इसके बाद नरगिस ‘हाउसफुल 3’, ‘मद्रास कैफे’, ‘मैं तेरा हीरो’, जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। नरगिस के करियर में कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन इसके बाद भी वो बिना रुके आगे बढ़ती रही हैं।
नरगिस का एक्टर उदय चोपड़ा के साथ लंबा रिलेशनशिप रहा लेकिन दोनों ने कभी भी खुलकर अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। बताया जाता है कि दोनों ने एक दूसरे को करीब 2 साल तक डेट किया। दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया और दोनों का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप से नरगिस काफी टूट गईं। कहा जाता है कि नर्गिस अपने ब्रेकअप से इतनी परेशान हुईं कि उन्होनें उसी रात देश और बॉलीवुड छोड़ दिया।
जब साल 2016 में नरगिस फाखरी अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हाउसफुल 3’ के प्रमोशन में बिजी चल रही थीं, तब एक रात अचानक खबर आई कि नरगिस ने रातों-रात देश छोड़ दिया है और वह अमेरिका चली गई हैं। हालांकि नरगिस को लेकर कई बातें फैली। खबरें थी कि उदय चोपड़ा से ब्रेकअप बाद वो डिप्रेशन में चली गई थीं जिसकी वजह से उन्होंने देश छोड़ने का फैसला किया।
हालांकि बाद में नरगिस ने बताया कि वो आर्सेनिक और लीड पॉय’जनिंग नाम की बीमारी से जूझ रही थीं जिसकी वजह से उन्हें देश छोड़कर जाना पड़ा। विदेश में नरगिस ने आयुर्वेद पर बेस्ड नैचुरोपैथी से इलाज किया और वो ठीक हो गईं। हालांकि नर्गिस का यूं बॉलीवुड छोड़ कर जाने की वजह अब तक सामने नहीं आई है। क्यास तो ये भी लगाया जाता है कि नर्गिस ने बॉलीवुड इसलिए छोड़ दिया क्योंकि उन्हें अच्छे प्रोजेक्ट्स नहीं मिल रहे थे।
नरगिस ने साल 2017 में अमेरिकन डायरेक्टर Matt Alonzo को डेट करना शुरू किया था। दोनों दिसंबर 2017 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और लॉस एंजेलिस में लिव-इन में रहते थे, लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया और वो अलग हो गए।
वही नरगिस इस वक्त अमेरिकन शेफ जस्टिन सैंटोस के साथ रिलेशनशिप को लेकर खबरों में हैं। नरगिस कैलिफोर्निया में रहती हैं, वहीं जस्टिन न्यूयॉर्क में रह रहे हैं। हालांकि, दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
फिलहाल नरगिस फाखरी अभी फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस आज भी अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए तहलका मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं।
नरगिस फाखरी अपनी ग्लैमरस अदाओं की वजह से अक्सर ही सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती हैं। नरगिस के फैन्स की संख्या 7 मिलियन से ज्यादा है जो उनकी तस्वीरों पर दिल खोलकर लाइक्स लुटाते हैं।
नरगिस फाखरी कभी वेस्टर्न तो कभी ट्रेडिशनल लुक की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। नरगिस के हर स्टाइल को लोग काफी पसंद करते हैं।
Bollywood
अपने डूबते करियर में इन अभिनेत्रियों ने लिया बोल्ड अंदाज़ का सहारा!

बॉलीवुड में अक्सर नए कलाकार फेमस होने के लिए शुरू में बोल्ड लुक का सहारा लेते हैं और इन्हें ऐसे बोल्ड सीन का फायदा भी मिलता है और अक्सर कई अभिनेत्रियों का करियर चल पड़ता है, लेकिन फ़िल्मी इतिहास में ऐसे भी कई किस्से देखने को मिले हैं जब अपने ढलते करियर को बचाने के लिए कई एक्ट्रेस ने बोल्ड कंटेंट का सहारा लिया है। आज हम ऐसे ही कुछ एक्ट्रेस के नाम बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने डूबते करियर में बोल्ड अंदाज़ का सहारा लिया था।
रेखा

बॉलीवुड की बहुत ही सम्मानित एक्ट्रेस रेखा ने भी अपने ढलते करियर को बचाने के लिए काफी रोमांटिक फिल्म का सहारा लिया था और ये अपने से कई साल छोटे एक्टर अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ में बोल्ड अंदाज़ में इश्क लड़ाती नजर आई थी जबकि उस वक़्त रेखा की उम्र 42 साल थी। वैसे भी रेखा कई फिल्मों में बोल्ड सीन दे चुकी हैं।
रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी ने कई फिल्मों में बोल्ड सीन दिए हैं। लेकिन साल 2000 में आई उनकी फिल्म ‘हे राम’ में उन्होंने कमल हसन के साथ कई सीन दिए थे। इसके एक किस सीन पर काफी विवाद भी हुआ था क्योंकि फिल्म का नाम ‘हे राम’ था।
तब्बू

जब तब्बू 35 साल की थी और तब्बू को बॉलीवुड में फिल्में नहीं मिल रही थी तो तब्बू ने साल 2003 में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म ‘राजा लिलाई’ में एक काफी रोमांटिक सीन किया था। इसके अलावा भी तब्बू ने कई फिल्मों में बोल्ड सीन दिए हैं।
रवीना टंडन

फेमस बॉलीवुड हीरोइन रवीना का करियर कुछ ज्यादा नहीं चल पाया। लेकिन जब साल 2002 में रवीना का करियर ख़त्म होने जा रहा था तो उन्होंने फिल्म ‘अग्निवर्षा’ में चिरंजीवी के साथ कुछ बोल्ड सीन किये थे। इसके अलावा भी रवीना टंडन भी कई फिल्मों में अपने बोल्ड अंदाज़ में नजर आ चुकी हैं।
Bollywood
वेब सीरीज ‘मस्तराम’ से मशहूर हुई Kenisha Awasthi की ये तस्वीरें देख रह जायेंगे दंग!

वेब सीरीज ‘मस्तराम’ में मिस टीचर/रीटा की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस केनिशा अवस्थी (Kenisha Awasthi) इन दिनों अपनी तस्वीरों के चलते एक बार फिर सुर्ख़ियों में छाई हुई हैं। एक्ट्रेस केनिशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। फैन्स उनकी तस्वीरों को काफी पसंद करते हैं जिसके चलते ये सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं।
केनिशा ने साल 2020 में नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज़ ‘हमसुख’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद साल 2020 में ही कनिशा एमएक्स प्लेयर वेब-सीरीज़ ‘मस्तराम’ और ‘रक्तांचल’ में भी दिखाई दीं, लेकिन केनिशा को बड़ी सफलता एमएक्स प्लेयर वेब सीरीज ‘मस्तराम’ में मिस टीचर/रीटा की भूमिका निभाकर मिली। हाल ही में केनिशा फिल्म ‘द इनकंप्लीट मैन’ में भी दिखाई दी थीं।
31 मार्च 1993 को मुंबई में जन्मीं केनिशा अवस्थी ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जॉन्स स्कूल, मुंबई से की और श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। केनिशा अवस्थी का असली नाम पंखुड़ी अवस्थी है।
केनिशा अवस्थी ने बहुत कम उम्र में बतौर मॉडल अपना करियर शुरू किया और कई फैशन शो किए। केनिशा ब्रांड एंडोर्समेंट भी करती हैं। केनिशा नेरोलैक, उबर आदि जैसे ब्रांडों के कई टेलीविजन विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं।
फिल्मों और वेब सीरीज के अलावा केनिशा कई टीवी शोज का हिस्सा भी बन चुकी हैं। केनिशा टीवी शोज ‘रजिया सुल्तान’ में रजिया, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में वेदिका अग्रवाल और ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ में द्रौपदी की भूमिका में नजर आई थीं।
केनिशा ने ‘KInc Kenisha Inclusive’ नाम से अपना YouTube चैनल शुरू किया, जहां वह म्यूजिक और डांस वीडियोज़ अपलोड करती रहती हैं। केनिशा बतौर मॉडल ‘बोलना’ और ‘Grind’ जैसे कई म्यूजिक वीडियो में भी दिखाई दे चुकी हैं।
एक्टिंग और मॉडलिंग के अलावा केनिशा एक बेहतरीन सिंगर, TEDx स्पीकर और डांसर भी हैं।