Actor
Janta Curfew के समर्थन में आया बॉलीवुड.. सेलेब्स ने की ख़ास अपील..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जनता कर्फ्यू की अपील की है। 22 मार्च यानी रविवार को लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है। इसके अलावा मेट्रो जैसी सार्वजनिक यातायात सुविधाओं को भी बंद रखा गया है। पीएम मोदी की यह अपील बॉलीवुड को भी पसंद आई है। बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं।
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट आमिर ख़ान ने भी जनता कर्फ्यू को लेकर अपील की है।उन्होंने कहा कि लोगों को खुद पर एक एहसान करना चाहिए। जनता कर्फ्यू के समय घर में रहना चाहिए, जब तक चीजे सही नहीं हो जाती है। उन सभी लोगों के रक्षा के लिए प्रथर्ना करें, जो दिन-रात हमारी सुरक्षा के लिए कार्य कर रहे हैं।
About tomorrow.. pic.twitter.com/xCN5SZBe3R
— Kajol (@itsKajolD) March 21, 2020
काजोल और सलमान ख़ान ने वीडियो शेयर करके लोगों से घर में रहने की अपील की। कोजोल ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि लोग इस बात का इंतज़ार करते हैं कि कब घर वालों के साथ समय बिताने का अवसर मिले। अब ऐसे में जब मौका मिला है, कृपया घर में रहें। प्रधानमंत्री मोदी की मुहिम का समर्थन करें।
#IndiaFightsCorona @CMOMaharashtra @mybmc @AUThackeray @Iamrahulkanal pic.twitter.com/l9qPAPs88U
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 21, 2020
वहीं, बॉलीवुड के दंबग ख़ान यानी सलमान ख़ान भी शनिवार देर रात वीडियो शेयर कर लोगों से घर में रहने और मास्क लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्लीज़ घरों से बाहर ना निकलें, यह ज़िंदगी का सवाल है।
We must all do our bit and support the officials doing so much for us. #WarAgainstVirus @mybmc pic.twitter.com/TDLpVhtr1F
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 20, 2020
शाहरुख़ ख़ान और अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर जनता कर्फ्यू का समर्थन किया। शाहरुख़ ख़ान ने ट्वीट करके कहा कि यह बहुत आवश्यक है कि सामाजिक संपर्क को कम करें। वायरस फैलने से रोकथाम के लिए स्लो डाउन टाइम करने की आवश्यकता है। वहीं, अमिताभ बच्चन ने कहा कि मैं 22 मार्च को शाम पांच बजे अपनी खिड़की, बालकनी और छत पर खड़े होकर ताली, घंटी और शंख बजाकर उनका सम्मान करुंगा, जो महत्वपूर्ण सेवाओं को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं।
For the first time in life, the winner will be the one who will stay put! This is a race, one which will save us…Say yes to #SocialDistancing please 🙏🏻 #BreakCorona #TogetherAtHome @mybmc pic.twitter.com/fPIW8UvW13
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 20, 2020
इनके अलावा बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार, वरुण धवन, शिल्पा शेट्टी, करण जौहर और अर्जुन कपूर ने जनता कर्फ्यू के समर्थन में लोगों से अपील की है।
Actor
टाइगर श्रॉफ ने माइनस 7 डिग्री में किया था एक्शन सीन शूट.. वीडियो शेयर कर बताई पूरी दास्तान..

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है; जिसमें वह बता रहे हैं कि -7 डिग्री में बिना शर्ट के हाथों में वजनदार बन्दूक लिए वह शूटिंग कर रहे है।
दरसअल टाइगर अपनी फिल्म बागी-3 के एक एक्शन सीन का जिक्र कर रहे है और बता रहे हैं कि इस सीन में किस तरह उनकी हड्डियां तक कांप उठी थीं। टाइगर श्रॉफ इस वीडियो के जरिये बता रहे हैं कि बाघी 3 का अहम् सीन उन्होंने माइनस 7 डिग्री में शूट किया था।
उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा हैं कि ‘माइनस 7 डिग्री का तापमान मेरी हड्डियों को छेद रहा था। तूफानी फैन इस टॉर्चर को और भी बढ़ा रहे थे। इन सबके बीच में मैं अपने डायरेक्ट की आवाज सुनने की कोशिश भी कर रहा था।
मैं अपने हाथ में दो-दो भारी बंदूकें लेकर ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था और तेज हवा भी थी। इस सबके लिए मैंने ठीक से कपड़े भी नहीं पहने थे। बागी-3 की शूटिंग का एक दिन’।
टाइगर श्रॉफ के फैंस ने इस वीडियो पर तारीफों की पूल बांध दिए है। उनकी मेहनत पर लोग जमकर सराहना कर रहे है और हो भी क्यों ना, टाइगर ने अपनी जान की बाजी लगाकर उन्होंने इस सीन को शूट किया है।
फिल्म की बात करे तो, टाइगर के साथ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अहम किरदार निभाती नजर आई थीं। बता दें, बाघी 3 में श्रद्धा ने भी कमाल के एक्शन सीन्स किए थे। वहीं टाइगर के पसंदीदा एक्ट्रेस दिशा पाटनी एक सॉन्ग Do You Love Me में टाइगर का दिल चुराती नजर आई थी।
Actor
लॉकडाउन में घोड़े को खिलाते खिलाते खुद ही पत्ते खाने लगे सलमान खान… वीडियो हुआ वायरल..

सलमान खान सुपरस्टार हैं और उनमें एक स्वैग है, जो कि ना सिर्फ फिल्मों में दिखता है, बल्कि रियल लाइफ तस्वीरों और वीडियो में भी दिखाई देता है। लॉकडाउन में सलमान खान अपने फॉर्महाउस में फंसे हुए हैं, जहां से उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सलमान अपने घोड़े के साथ पत्ते खाते दिख रहे हैं। जी हां, पत्ते खा रहे हैं सलमान खान। इसे पढ़कर आप हंस सकते हैं, लेकिन यह वीडियो सुपरस्टार ने खुद शेयर किया है और लिखा है- ब्रेकफास्ट विद माई लव..
बता दें, सलमान खान पिछले करीब दो हफ्तों से भी ज्यादा समय से पनवेल वाले अपने फार्महाउस पर फंसे हुए हैं। देश में हुए लॉकडाउन की वजह वो वहां से निकल नहीं पाए हैं। एक वीडियो में उन्होंने दुखी होते हुए बताया कि वह पहली बार इतने लंबे समय तक अपने पिता से दूर हैं।
कोरोना वायरस से देश और दुनिया जूझ रही है। इस जंग से निपटने में सलमान खान ने भी अपना योगदान दिया है और फिल्म इंडस्ट्री के 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की जिम्मेदारी उठाई है। पिछले दिनों कुछ मजदूरों ने कंफर्म भी किया कि सलमान खान ने उनके अकाउंट में पैसे डाले हैं।
सलमान खान अपने पनवेल वाले फॉर्महाउस में हैं, अपने पिता से दूर। लेकिन वहां उनके साथ उनकी बहन अर्पिता और उनकी पूरी फैमिली है। सलमान खान समय समय पर तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं। साथ ही फैंस को भी घरों में रहने की सलाह दे रहे हैं।सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां वो अपने भांजे अहिल के साथ फॉर्म में घूम रहे हैं पेड़ों से फल तोड़ते दिख रहे हैं।
इससे पहले सलमान खान का एक और वीडियो काफी वायरल हुआ था, जहां वह घर में बैठकर पेटिंग करते नजर आ रहे हैं। बता दें, सलमान को पेटिंग का काफी शौक है और अपने दोस्तों को पेटिंग गिफ्ट भी करते हैं।
वहीं, सलमान खान और परिवार के बाकी लोगों ने फॉर्महाउस में ही अहिल का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया। हालांकि इस फंक्शन में भी सभी लोग शामिल नहीं हो पाए।
सलमान खान ने ट्विटर पर अपने भतीजे अब्दुल्लाह खान की एक तस्वीर शेयर करते हुए दुखद खबर दी थी कि उनके भतीजे का निधन हो गया। सलमान ने अब्दुल्लाह के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर करते हुए लिखा तुम्हें हमेशा प्यार करूंगा।इनके अंतिम संस्कार में भी सलमान खान नहीं जा पाए, जिसका उन्हें बहुत दुख है।
Actor
सलमान खान ने पूरा किया अपना कमिटमेंट… मजदूरों के अकाउंट में ट्रांसफर किए करोड़ों रुपये..

बॉलिवुड के कई स्टार्स प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दे कर मदद कर रहे हैं तो कुछ बॉलिवुड में काम करने वाले लाखों दिहाड़ी मजदूरों की मदद कर रहे हैं। इस तरह के मामलों में सलमान खान हमेशा आगे रहते हैं और इस बार भी सलमान खान ने दिल खोलकर मदद की है।
बॉलिवुड के ‘सुल्तान’ सलमान खान अपने कमिटमेंट के पक्के हैं। बीते दिनों उन्होंने घोषणा की थी कि वह लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हो चुके इंडस्ट्री के सभी दिहाड़ी मजदूरों का खर्च उठाएंगे। मंगलवार को उन्होंने फेडरेशन की ओर से भेजे गए 16000 मजदूरों के बैंक अकाउंट में कुल 4 करोड़ 80 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं। सलमान ने इसके बाद भी आगे मई महीने में 19000 मजदूरों के अकाउंट में 5 करोड़ 70 लाख रुपये ट्रांसफर करने का वादा किया है। इस तरह दो महीनों तक वह मजदूरों का खर्च उठाएंगे और कुल 10 करोड़ 50 लाख रुपये की मदद करेंगे।
करीब 10 दिन पहले सलमान खान फिल्म्स प्रॉडक्शन ने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयीज के जनरल सक्रेटरी अशोक दुबे से सम्पर्क कर दिहाड़ी मजदूरों के अकाउंट नंबर मांगे थे। सोमवार 6 अप्रैल की शाम सलमान को 19000 मजदूरों का बैंक अकाउंट डिटेल्स दे दिया गया था। सलमान के ऑफिस में जैसे ही वर्कर्स के अकाउंट नंबर पहुंचे, उनकी टीम ने तेजी दिखाते हुए 7 अप्रैल की शाम तक 16000 मजदूरों के अकाउंट में प्रति मजदूर 3000 जमा करवा दिए हैं।
अशोक दुबे बताते हैं, ‘पिछले 10 दिनों से सलमान खान फिल्म्स से हम बातचीत कर रहे थे। सलमान खान की टीम ने हमसे वर्कर्स के अकाउंट नंबर मांगे थे। हमने जैसे ही कल 19000 मजदूरों के अकाउंट नंबर सलमान की टीम को भेजे, उन्होंने आज ही 16000 मजदूरों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं। सलमान ने इस महीने प्रति मजदूर 3000 रुपये, 16000 मजदूरों के अकाउंट में ट्रांसफर किए हैं।’
‘दरअसल 3000 मजदूरों के अकाउंट में इसी महीने की शुरुआत में यशराज फिल्म्स की ओर से मदद राशि जमा कराई गई थी। मजदूरों के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने का काम पूरा कर हो गया है, तमाम मजदूरों ने हमें फोन कर जानकारी भी दी है। सलमान की टीम ने कहा है कि वह अगले महीने यानी मई 2020 में भी पूरे 19000 मजदूरों के अकाउंट में 3000 प्रति मजदूर मदद की राशि जमा करेंगे।’