Actress
मलाइका अरोड़ा ने तलाक के 4 साल बाद बताई तलाक से पहले की बात..

मलाइका अरोड़ा हाल ही में करीना कपूर के रेडियो शो में पहुंची थीं, जहां उन्होंने अरबाज खान से तलाक लेने से एक रात पहले क्या हुआ था इस संबंध में खुलकर बातें की.
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने साल 2017 में अरबाज खान से तलाक लिया था. हालांकि अब तक दोनों कलाकार इस संबंध में खुलकर बोलने से बचते रहे हैं. मलाइका अरोड़ा हाल ही में करीना कपूर के रेडियो शो में पहुंची थीं, जहां उन्होंने अरबाज खान से तलाक लेने से एक रात पहले क्या हुआ था इस संबंध में खुलकर बातें की. मलाइका अरोड़ा इस बात का खुलासा किया कि उनकी फैमिली यह रिक्वेस्ट कर रही थी कि इस बारे में दोबारा सोचो.
मलाइका अरोड़ा ने कहा: “मेरे हिसाब से सबकी पहली यही राय है कि मत करना. कोई आपको ये नहीं कहेगा कि हां हां प्लीज जाइए करिए. पहली चीज थी कि आप सोच समझ के ये फैसला लेना. सबकी यही राय थी कि ये मत करना. कोई यह नहीं कहेगा कि हां कृप्या आगे बढ़िए और यह फैसला लीजिए. इसलिए मैंने सोच समझ कर यह फैसला लिया.” मलाइका अरोड़ा ने आगे कहा: तलाक लेने से एक रात पहले मैं अपनी फैमिली के साथ बैठी थी कि और उन्होंने मुझसे फिर पूछा कि आप अपने फैसले के बार में 100 प्रतिशत स्योर हैं. ये वो लोग हैं जो मेरी परवाह करते हैं, ख्याल रखते हैं. इसलिए ये ऐसा ही कहेंगे.”
मलाइका अरोड़ा ने कहा: “जब उन्हें यह समझ आ गया कि वो अरबाज खान के साथ अपनी शादी को खत्म करने के अपने फैसले में दृढ़ हैं, तो उन्हें दोस्तों और परिवार से अतिरिक्त ताकत मिली. उन्होंने मेरे फैसले का समर्थन किया.” उन्होंने आगे कहा: “यह कभी भी आसान नहीं है, इससे बड़ा निर्णय आपके जीवन में नहीं हो सकता. अंत में किसी को दोषी ठहराया जाना है. आपको हमेशा किसी पर उंगली उठानी होगी. मुझे लगता है कि यह इंसान के जीवन की सामान्य प्रवृति है.”
मलाइका अरोड़ा हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनके सोशल मीडिया पोस्ट खूब वायरल होते हैं. मलाइका अरोड़ा उन एक्ट्रेस में से हैं, जो अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सजग रहती हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो मलाइका अरोड़ा इन दिनों सोनी टीवी पर आने वाले इंडियाज बेस्ट डांसर को जज कर रही हैं. इस शो में उनसे साथ टेरेंस लुइस और कोरियोग्राफर गीता कपूर भी बतौर जज नजर आ रही हैं. इससे इतर मलाइका अरोड़ा MTV पर आने वाले इंडियाज बेस्ट सुपर मॉडल में भी बतौर जज दिखाई दे रही थीं. अपने काम से अलग मलाइका अरोड़ा अपनी फोटो और वीडियो को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.
Actress
Jacqueline Fernandez’s Golden hour in #AbuDhabi !!! Photos

Jacqueline Fernandez
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Actress
Manushi Chhillar

Manushi Chhillar is an Indian actress and model, who was the winner of the Miss World 2017 pageant. She represented her state of Haryana at the Femina Miss India 2017 pageant, which she won, and went on to become the sixth representative from India to be crowned Miss World.
Actress
Banita Sandhu

Banita Sandhu is a British actress who primarily works in Indian films. She made her film debut in the 2018 Hindi film October and went on to star in the Tamil film Adithya Varma and the American science fiction series Pandora