Connect with us

Bollywood

डॉक्टर्स और पुलिस पर हमला करने वालों पर भड़के सलमान खान..

Published

on

लॉकडाउन के चलते पनवेल स्थित अपने फार्महाउस में फंसे सलमान खान ने उन लोगों को फटकार लगाई है, जो जन सेवा में लगे डॉक्टर्स, नर्सों और पुलिसवालों पर हमले कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे कह रहे है कि डॉक्टर्स, नर्सेस और पुलिसवाले जान को खतरे में डालकर अपने लिए काम नहीं कर रहे हैं, बल्कि देशवासियों की जान बचाने के लिए काम कर रहे हैं। वे यह भी कह रहे है कि चंद जोकरों की वजह से यह बीमारी फैलती जा रही है।

जिंदगी का बिग बॉस शुरू हो गया है, सब घर में बैठे हैं। लेकिन कुछ लोग हैं, जो कि उलंघन कर रहे हैं। अब हाल ही में मैं यहां पर आया दो दिन की छुट्टी के लिए और छुट्टी हो गई। मेरी नहीं, हम सबकी। ये कोरोना कोविड-19 ने सबकी छुट्टी कर दी। पहले ऐसा लगा कि फ्लू है, खत्म हो जाएगा। घर चले जाएंगे। फिर ये लॉकडाउन हुआ। जब ये लॉकडाउन हुआ तो मामला बड़ा गंभीर-बड़ा सीरियस हो गया। यहां पूरा खानदान है। हमारी अम्मी हैं। हमारी दो बहनें हैं। उनके बच्चे हैं। और कुछ काम से जुड़े लोग आए थे, जो अब जाकर इस कोरोनावायरस कोविड-19 के अंदर दोस्त बन गए। हमने एक रूल बनाया है कि यहां पर जो है, वह यहीं रहेगा। बाहर का कोई नहीं आएगा और अंदर से कोई बाहर नहीं जाएगा। लेकिन राशन के लिए जाना पड़ता है।

किसी भी बीमारी में रिजल्ट पॉजिटिव होना बहुत दुखदायक बात है। खासकर उस बीमारी में, जिसका कोई इलाज नहीं। लेकिन किसी पॉजिटिव पेशेंट के दिमाग में नेगेटिव थॉट आ जाना, उसका संयम खो देना, होप खो देना, वो उससे भी बुरी बात है। और जो पॉजिटिव टेस्टेड पेशेंट है, उसका दुख न समझना , एंटीह्यूमन, इंसानियत विरोधी है। जो पॉजिटिव टेस्टेड पेशेंट है, उसे यह बात समझ आ जाती कि हमने एहतियात नहीं रखी। गलती हमसे हो गई। और जो नेगेटिव है और एहतियात नहीं रख रहे हैं, वो जल्द पॉजिटिव हो जाएंगे। ये गारंटी है। और फिर अपने पूरे खानदान को ये बीमारी दे देंगे। खानदान से मोहल्ले को, मोहल्ले से शहर को, शहर से पूरे हिंदुस्तान को।

क्या कहा है सरकार ने कि बाहर मत जाओ, सोशल गैदरिंग न करो, यही कहा है न? दोस्त-यारों से न मिलो, आइसोलेशन में रहो, घर में रहो, परिवार के साथ रहो। ये सब किसके लिए? उनके लिए? नहीं। हम सब के लिए। नमाज पढ़ना है घर पे पढ़ो । पूजा पाठ करना है घर में करो। बचपन में यह सीखा था कि भगवान हमारे अंदर है। तो अगर भगवान के घर जाना है, अल्लाह के घर जाना है, परिवार के साथ जाना है तो निकलो बाहर। मरना तो एक दिन सबको है, लेकिन क्या कोई मरना चाहता है? यहां पर आकर यह बात चेंज कैसे हुई?

इंडिया की आबादी को कम करना चाहते हो, अपने परिवार की शुरुआत के साथ। तुम्हारे बच्चे, तुम्हारे माता पिता, तुम्हारे बुजुर्ग, जिन्होंने तुम्हे पाल-पोसकर बड़ा किया है। उनके साथ शुरुआत करोगे। अब आप बताओ पुलिस का साथ देना, सरकार का साथ देना, डॉक्टर्स का साथ देना, जो लोग बैंकों में काम करते हैं, उनका साथ देना है या नहीं? अब वो लोग इस बात का जवाब दो जो सरकार की बात नहीं सुन रहे। क्या वह सही है या गलत है? करेक्ट है, रॉन्ग है?नेगेटिव सोच रहे हो या पॉजिटिव सोच रहे हो? न अगर आपके एक्शन सही होते तो ये लॉकडाउन अभी तक खत्म हो गया होता और कोरोनावायरस भी।

अगर आप ऐसे बाहर नहीं निकलते ग्रुप्स में, दोस्त-यारों के साथ, तो पुलिसवाले आपके पु$& पर डंडा नहीं मारती। आपको क्या लगता है, क्या पुलिसवालों को इसमें मजा आ रहा है? किसने रोका है आपको राशन लेने में? जाओ न किसने रोका है? खाने-पीने का सामान लेने जाओ। घर तुरंत आ जाओ। पास में जाओ। किसने रोका है?मास्क पहनो, ग्लब्स पहनो, अकेले जाओ। गवर्नमेंट ने यह वादा किया है कि राशन-पानी सबको मिलेगा।

आपको क्या लगता है ये पुलिसवाले, डॉक्टर्स, नर्सेस, जो बैंक में काम कर रहे हैं, उनको कोरोनावायरस नहीं होगा? उनके परिवार को नहीं होगा? लेकिन उनको देखो । फिर भी वो 18-18 घंटे काम कर रहे हैं। किसके लिए काम कर रहे हैं? आपके लिए काम कर रहे हैं। और वो भी आपको रोकने के लिए नहीं। कोरोनावायस को फैलने से रोकने के लिए कर रहे हैं। क्योंकि ये बीमारी ऊंच-नीच, जात-पांत, अमीर-गरीब, छोटा-बड़ा, कम उम्र, हम उम्र, बड़ी उम्र कुछ नहीं देखती। अब ये पुलिसवालों की ड्यूटी है, वो निभा रहे हैं। और आपकी ड्यूटी सिर्फ इतनी है कि आप घर पे बैठें और वो भी आप नहीं निभा रहे।

मैं कुछ ऐसे लोगों को जानता हूं, जो घर से बाहर कभी नहीं निकलते थे। लेकिन जब से ये बोला गया है कि घर से बाहर मत निकलो, उन्होंने निकलना शुरू कर दिया है। कमाल है। अब जो डॉक्टर्स अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं, पुलिसवाले अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं, नर्सेस अपनी जान को खतरे में डाल रही हैं और बैंक में काम कर रहे हैं, जिसकी वजह से आप अपने एटीएम, अपने अकाउंट्स से पैसे निकाल रहे हैं अपने खाने-पीने के लिए, आप उनकी भी जान को खतरे में डाल रहे हो।  ये कमाल है। डॉक्टर आपकी जान बचाने के लिए आए हैं, नर्सेस आपकी जान बचाने के लिए आई हैं और आपने उन पर पत्थर बरसा दिया। जो कोरोना से डिटेक्ट हो रहा है, वह हॉस्पिटल से भाग रहा है।  भागके जाओगे कहां? किस ओर भाग रहे हो? जिंदगी की ओर भाग रहे हो या मौत की ओर भाग रहे हो?

अगर ये डॉक्टर तुम्हारा इलाज नहीं करें और पुलिस सड़कों पर नहीं हो तो चंद लोग, जिनके दिमाग में यह चल रहा है कि हमें नहीं होगा, वो हिंदुस्तान के ढेर सारे लोगों को लेकर चल बसेंगे। देखो मैं उनकी बात समझता हूं, जिनके पास कुछ खाने को नहीं है। बच्चों को खिलाने को नहीं है। उन्हें मैं सलाम करता हूं। क्योंकि वो भी यह जानते हैं कि परिवार गुजर जाने से बेहतर है कि बिना खाए-पीए ये वक्त गुजर जाए।

बहुत अच्छा काम हो रहा है और ऐसा लग रहा है कि वाकई हिंदुस्तान एक-दूसरे से दिल से जुड़ा है। लेकिन चंद जोकरों की वजह से ये बीमारी फैली जा रही है। अगर आपके एक्शन ऐसे न होते तो पुलिस के रिएक्शन ऐसे नहीं होते। अगर आपके एक्शन ऐसे नहीं होते तो हजारों पुलिसवालों को, हजारों डॉक्टर्स को, नर्सेस को और आवाम को कोरोनावायरस नहीं होता। इतने लोगों का काम तमाम नहीं होता। और अभी तक हम सब वापस से काम पर लग गए होते।

चाइना से शुरू हुआ, चाइना में कब का खत्म हो गया। लेकिन इन चंद लोगों की वजह से पूरा हिंदुस्तान एक लंबे समय के लिए घर पे बैठेगा। मान लिया कि बड़े ताकतवर हो आप। बड़े बहादुर हो आप। क्या इतने बहादुर, इतने ताकतवर हो आप कि आप अपने परिवारवालों को कंधा दोगे? उनकी अर्थी उठाओगे? इतना जिगर है आप में? क्यों आप यमराज और मलकुल मौत बनना चाहते हो? और क्यों अपने परिवार के लोगों पे इन्नल्लाह और राम नाम सत्य है पढ़ना चाहते हो?

हर बात के दो पहलू होते हैं। इसके भी दो ही हैं। एक पहलू यह है कि हम सब रहें और दूसरा पहलू यह है कि कोई न रहे? आप डिसाइड करो। और सब शुक्रियादा करो पुलिस फोर्स का, डॉक्टर्स का नर्सेस का, जो बैंक में काम करते हैं, उनका। रिस्पेक्ट करो उनको, जिनको हुआ है और एहतियात रखो कि ये आगे न फैले। और दुआ करो कि वो नौबत न आए, जहां पर कि आपको समझाने के लिए मिलिट्री बुलाई जाए। धन्यवाद।

Bollywood

44 की उम्र में भी क़याम है ‘रॉकस्टार’ फेम एक्ट्रेस का जलवा, साबित करती हैं नरगिस फाखरी की ये खूबसूरत तस्वीरें

Published

on

By

फिल्म ‘रॉकस्टार’ से बॉलीवुड में तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस नरगिस फाखरी का जन्म 20 अक्टूबर 1979 को न्यूयॉर्क में हुआ था। नरगिस के पिता मोहम्मद फाखरी ने नरगिस की मां मैरी फाखरी को तलाक दे दिया था। तलाक के कुछ साल बाद ही मोहम्मद फाखरी का नि’धन हो गया था। नरगिस के पिता पाकिस्तानी थे और एक्ट्रेस के पास अमेरिकी नागरिकता है, जिसके चलते वो खुद को ग्लोबल सिटिजन बताती हैं।

फिल्मों में आने से पहले नरगिस ने मात्र 16 साल की उम्र में ही मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। साल 2004 में वो अमेरिका नेक्स्ट टॉप मॉडल में भी नजर आईं। इसके बाद साल 2009 में नरगिस को ज्यादा फेम तब मिला जब वो किंगफिशर कैलेंडर में नजर आईं। किंगफिशर कैलेंडर से उन्हें इतनी लोकप्रियता मिली कि फिल्ममेकर इम्तियाज अली का ध्यान उनपर गया और उन्होंने फिल्म ‘रॉकस्टार’ के लिए नरगिस को एक्टर रणबीर कपूर के अपोजिट साइन कर लिया।

वहीं नरगिस की फिल्म ‘रॉकस्टार’ रिलीज के साथ ही काफी हिट हुई और नरगिस अपनी पहली ही से बॉलीवुड में छा गई थीं। फिल्म में नरगिस के रोल को दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार दिया।

इसके बाद नरगिस ‘हाउसफुल 3’, ‘मद्रास कैफे’, ‘मैं तेरा हीरो’, जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। नरगिस के करियर में कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन इसके बाद भी वो बिना रुके आगे बढ़ती रही हैं।

नरगिस का एक्टर उदय चोपड़ा के साथ लंबा रिलेशनशिप रहा लेकिन दोनों ने कभी भी खुलकर अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। बताया जाता है कि दोनों ने एक दूसरे को करीब 2 साल तक डेट किया। दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया और दोनों का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप से नरगिस काफी टूट गईं। कहा जाता है कि नर्गिस अपने ब्रेकअप से इतनी परेशान हुईं कि उन्होनें उसी रात देश और बॉलीवुड छोड़ दिया।

जब साल 2016 में नरगिस फाखरी अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हाउसफुल 3’ के प्रमोशन में बिजी चल रही थीं, तब एक रात अचानक खबर आई कि नरगिस ने रातों-रात देश छोड़ दिया है और वह अमेरिका चली गई हैं। हालांकि नरगिस को लेकर कई बातें फैली। खबरें थी कि उदय चोपड़ा से ब्रेकअप बाद वो डिप्रेशन में चली गई थीं जिसकी वजह से उन्होंने देश छोड़ने का फैसला किया।

हालांकि बाद में नरगिस ने बताया कि वो आर्सेनिक और लीड पॉय’जनिंग नाम की बीमारी से जूझ रही थीं जिसकी वजह से उन्हें देश छोड़कर जाना पड़ा। विदेश में नरगिस ने आयुर्वेद पर बेस्ड नैचुरोपैथी से इलाज किया और वो ठीक हो गईं। हालांकि नर्गिस का यूं बॉलीवुड छोड़ कर जाने की वजह अब तक सामने नहीं आई है। क्यास तो ये भी लगाया जाता है कि नर्गिस ने बॉलीवुड इसलिए छोड़ दिया क्योंकि उन्हें अच्छे प्रोजेक्ट्स नहीं मिल रहे थे।

नरगिस ने साल 2017 में अमेरिकन डायरेक्टर Matt Alonzo को डेट करना शुरू किया था। दोनों दिसंबर 2017 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और लॉस एंजेलिस में लिव-इन में रहते थे, लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया और वो अलग हो गए।

वही नरगिस इस वक्त अमेरिकन शेफ जस्टिन सैंटोस के साथ रिलेशनशिप को लेकर खबरों में हैं। नरगिस कैलिफोर्निया में रहती हैं, वहीं जस्टिन न्यूयॉर्क में रह रहे हैं। हालांकि, दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

फिलहाल नरगिस फाखरी अभी फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस आज भी अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए तहलका मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं।

नरगिस फाखरी अपनी ग्लैमरस अदाओं की वजह से अक्सर ही सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती हैं। नरगिस के फैन्स की संख्या 7 मिलियन से ज्यादा है जो उनकी तस्वीरों पर दिल खोलकर लाइक्स लुटाते हैं।

नरगिस फाखरी कभी वेस्टर्न तो कभी ट्रेडिशनल लुक की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। नरगिस के हर स्टाइल को लोग काफी पसंद करते हैं।

Continue Reading

Bollywood

अपने डूबते करियर में इन अभिनेत्रियों ने लिया बोल्ड अंदाज़ का सहारा!

Published

on

By

बॉलीवुड में अक्सर नए कलाकार फेमस होने के लिए शुरू में बोल्ड लुक का सहारा लेते हैं और इन्हें ऐसे बोल्ड सीन का फायदा भी मिलता है और अक्सर कई अभिनेत्रियों का करियर चल पड़ता है, लेकिन फ़िल्मी इतिहास में ऐसे भी कई किस्से देखने को मिले हैं जब अपने ढलते करियर को बचाने के लिए कई एक्ट्रेस ने बोल्ड कंटेंट का सहारा लिया है। आज हम ऐसे ही कुछ एक्ट्रेस के नाम बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने डूबते करियर में बोल्ड अंदाज़ का सहारा लिया था।

रेखा

बॉलीवुड की बहुत ही सम्मानित एक्ट्रेस रेखा ने भी अपने ढलते करियर को बचाने के लिए काफी रोमांटिक फिल्म का सहारा लिया था और ये अपने से कई साल छोटे एक्टर अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ में बोल्ड अंदाज़ में इश्क लड़ाती नजर आई थी जबकि उस वक़्त रेखा की उम्र 42 साल थी। वैसे भी रेखा कई फिल्मों में बोल्ड सीन दे चुकी हैं।

रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी ने कई फिल्मों में बोल्ड सीन दिए हैं। लेकिन साल 2000 में आई उनकी फिल्म ‘हे राम’ में उन्होंने कमल हसन के साथ कई सीन दिए थे। इसके एक किस सीन पर काफी विवाद भी हुआ था क्योंकि फिल्म का नाम ‘हे राम’ था।

तब्बू

जब तब्बू 35 साल की थी और तब्बू को बॉलीवुड में फिल्में नहीं मिल रही थी तो तब्बू ने साल 2003 में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म ‘राजा लिलाई’ में एक काफी रोमांटिक सीन किया था। इसके अलावा भी तब्बू ने कई फिल्मों में बोल्ड सीन दिए हैं।

रवीना टंडन

फेमस बॉलीवुड हीरोइन रवीना का करियर कुछ ज्यादा नहीं चल पाया। लेकिन जब साल 2002 में रवीना का करियर ख़त्म होने जा रहा था तो उन्होंने फिल्म ‘अग्निवर्षा’ में चिरंजीवी के साथ कुछ बोल्ड सीन किये थे। इसके अलावा भी रवीना टंडन भी कई फिल्मों में अपने बोल्ड अंदाज़ में नजर आ चुकी हैं।

Continue Reading

Bollywood

वेब सीरीज ‘मस्तराम’ से मशहूर हुई Kenisha Awasthi की ये तस्वीरें देख रह जायेंगे दंग!

Published

on

By

वेब सीरीज ‘मस्तराम’ में मिस टीचर/रीटा की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस केनिशा अवस्थी (Kenisha Awasthi) इन दिनों अपनी तस्वीरों के चलते एक बार फिर सुर्ख़ियों में छाई हुई हैं। एक्ट्रेस केनिशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। फैन्स उनकी तस्वीरों को काफी पसंद करते हैं जिसके चलते ये सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं।

केनिशा ने साल 2020 में नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज़ ‘हमसुख’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद साल 2020 में ही कनिशा एमएक्स प्लेयर वेब-सीरीज़ ‘मस्तराम’ और ‘रक्तांचल’ में भी दिखाई दीं, लेकिन केनिशा को बड़ी सफलता एमएक्स प्लेयर वेब सीरीज ‘मस्तराम’ में मिस टीचर/रीटा की भूमिका निभाकर मिली। हाल ही में केनिशा फिल्म ‘द इनकंप्लीट मैन’ में भी दिखाई दी थीं।

31 मार्च 1993 को मुंबई में जन्मीं केनिशा अवस्थी ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जॉन्स स्कूल, मुंबई से की और श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। केनिशा अवस्थी का असली नाम पंखुड़ी अवस्थी है।

केनिशा अवस्थी ने बहुत कम उम्र में बतौर मॉडल अपना करियर शुरू किया और कई फैशन शो किए। केनिशा ब्रांड एंडोर्समेंट भी करती हैं। केनिशा नेरोलैक, उबर आदि जैसे ब्रांडों के कई टेलीविजन विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं।

फिल्मों और वेब सीरीज के अलावा केनिशा कई टीवी शोज का हिस्सा भी बन चुकी हैं। केनिशा टीवी शोज ‘रजिया सुल्तान’ में रजिया, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में वेदिका अग्रवाल और ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ में द्रौपदी की भूमिका में नजर आई थीं।

केनिशा ने ‘KInc Kenisha Inclusive’ नाम से अपना YouTube चैनल शुरू किया, जहां वह म्यूजिक और डांस वीडियोज़ अपलोड करती रहती हैं। केनिशा बतौर मॉडल ‘बोलना’ और ‘Grind’ जैसे कई म्यूजिक वीडियो में भी दिखाई दे चुकी हैं।

एक्टिंग और मॉडलिंग के अलावा केनिशा एक बेहतरीन सिंगर, TEDx स्पीकर और डांसर भी हैं।

Continue Reading

Trending

Copyright © 2019 CELEBXBOX. Partner : Gini Jony