Uncategorized
नहीं रहे छोटे पर्दे के ठाकुर सज्जन सिंह, 63 साल की उम्र में अनुपम श्याम ने दुनिया को कहा अलविदा
छोटे पर्दे के ठाकुर सज्जन सिंह उर्फ अनुपम श्याम ओझा का 63 साल की उम्र में नि’धन हो गया है। अनुपम श्याम ओझा पिछले साल से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और अब उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। भले ही अनुपम श्याम ने कई फिल्मों में काम किया था लेकिन पहचान उन्हें टीवी शोज से ही मिली। अनुपम श्याम मशहूर टीवी सीरियल ‘प्रतिज्ञा’ में ठाकुर सज्जन सिंह के किरदार से घर-घर में फेमस हुए थे।
Sad to know about the demise of one of the finest actors & a great human being #AnupamShyam due to multiple organ failure .
My heartfelt condolences to his family .
A great loss to the film & tv industry .
ॐ शान्ति !
🙏 pic.twitter.com/ZvP7039iOS— Ashoke Pandit (@ashokepandit) August 8, 2021
अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बहुत दुख हुआ ये जानकर कि दिग्गज एक्टर अनुपम श्याम का मल्टीपल ऑर्गन फेलियर होने से नि’धन हो गया है। ये फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नुकसान है। श्रद्धांजलि ’
पिछले साल लॉकडाउन के समय अनुपम श्याम की तबीयत बहुत बिगड़ गई थी तो उन्हें अस्पताल में आईसीयू में एडमिट करवाया गया था। साथ ही घर में भी तंगी चल रही थी, जिसके चलते उन्होंने कई लोगों से मदद की गुहार लगाई थी। इसी साल ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ के दूसरे सीजन की शुरुआत होने पर उन्होंने अभिनय में वापसी की थी।
अनुपम श्याम ओझा ने प्रतापगढ़ से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद लखनऊ के भारतेन्दु नाट्य अकादमी से थियेटर की पढ़ाई की, इतना ही नहीं इसके बाद वो दिल्ली के श्रीराम सेंटर रंगमंडल में काम करने लगे और देखते ही देखते अदाकारी का सपना लिए मायानगरी मुंबई चले आए।
अनुपम श्याम का फिल्मी सफर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म से शुरू हुआ था। उन्होंने सबसे पहले ‘लिटिल बुद्धा’ नाम की फिल्म में काम किया था। इसके बाद उन्होंने शेखर कपूर की फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ साइन की, जिसके बाद उनका फिल्मी सफर निकल पड़ा। अनुपम श्याम ने कई फिल्मों में छोटे- बड़े किरदार निभाए। हालांकि फिल्मों से उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिल सकी। अनुपम के लुक्स और उनकी आंखों की वजह से उन्हें गुं’डे और बद’माशों का ही किरदार मिला करता था।
अनुपम श्याम की फेमस फिल्मों में ‘बैंडिट क्वीन’, ‘स्लमडॉग मिलेनियर’, ‘द वॉरियर’, ‘थ्रेड’, ‘शक्ति’, ‘जय गंगा’, ‘रक्तचरित’ और ‘हल्ला बोल’ आदि शामिल हैं। फिल्मों के अलावा अनुपम श्याम टीवी शोज ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’, ‘कृष्णा चली लंदन’ और ‘डोली अरमानों की’ में भी नजर आए थे।
Actress
Sonam Kapoor

Sonam Kapoor Ahuja is an Indian actress who works in Hindi films. She has won a National Film Award and a Filmfare Award, and from 2012 to 2016, she appeared in Forbes India’s Celebrity 100 list based on her income and popularity.
Actress
Alia Bhatt

Alia Bhatt is a British actress of Indian descent. Known for her work in Hindi-language films, she has received several accolades include four Filmfare Awards.

Alia bhatt hot bikini and photo shoot 2017 year
Actress
katrina kaif hot photos

Katrina Kaif is a British actress who works in Hindi-language films. One of the highest-paid actresses in India, she has received accolades, including four Screen Awards and four Zee Cine Awards, in addition to three Filmfare nominations