Connect with us

Hollywood

The King’s Man | Official Teaser Trailer [HD] | 20th Century FOX

Published

on

In 2020, they will become kings. Watch the new teaser trailer for The King’s Man now. See the film in theatres February 14, 2020.

As a collection of history’s worst tyrants and criminal masterminds gather to plot a war to wipe out millions, one man must race against time to stop them. Discover the origins of the very first independent intelligence agency in The King’s Man.

Director: Matthew Vaughn Based on the Comic Book “The Secret Service” by Mark Millar and Dave Gibbons

Produced by: Matthew Vaughn, David Reid, Adam Bohling

Cast: Ralph Fiennes, Gemma Arterton, Rhys Ifans, Matthew Goode, Tom Hollander, Harris Dickinson, Daniel Brühl, with Djimon Hounsou, and Charles Dance

Hollywood

Ex-Pornstar Mia Khalifa Issues Message About ‘Women Empowerment’ To Presenter At An Awards Ceremony, THIS Is What She Said!

Published

on

By

Mia Khalifa has been making waves on social media and the former pornstar has often been vocal about the issues that interest her. She took a moment at an awards ceremony this weekend to deliver a feminist message to a presenter.

The ex-pornhub star attended the Latin American Music Awards over the weekend to see her boyfriend Jhay Cortez, 29, honoured with two awards.

Mia made a stunning appearance on the red carpet alongside her beau in a plunging pink dress. Meanwhile, Jhay, whose real name is Jesús Manuel Nieves Cortez, went for a full maroon outfit with a smart trench coat.

Later, Mia reposted the clip on her Instagram Story for her legion of fans and revealed what she told the presenter. Mia added the caption: “They’re paying you the same as the men, right?”

The OnlyFans model also shared an array of snaps from the weekend in a post congratulating her boyfriend on his musical success.

She wrote in the caption of the images “Ahora es Jhayco” (“Now it’s Jhayco”), adding: “@jhayco congratulations, my love.”

Sharing a clip to her Instagram Story from her red carpet interview with the Puerto Rican singer, presenter Marisset Verení asked fans: “Guess what Mia Khalifa told me.”

Shortly after Mia shared the story, fans and famous faces rushed to the comments section to share their congratulations and gush over the couple’s outfits.

Presenter Marisset wrote: “Power couple,” followed by some love heart emojis.

“Beautiful”, added several fans of the star.

This comes after Mia shared a damning review of a McDonald’s KitKat milkshake after queuing up to try the latest flavour.

She posted her visit to the fast-food chain on Twitter and responded to a fan who said: “I’ve never wanted anything more than I want that KitKat shake.”

Continue Reading

Bollywood

PM मोदी और रजनीकांत के बाद ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ में अक्षय कुमार बिखेरेंगे जल्वा, इस दिन पेश होगा शो..

Published

on

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार फैंस के दिलों में राज करते हैं। अक्षय कुमार अपनी एक्टिंग, एक्शन और फिटनेस के लिए खासतौर पर जाने जाते हैं। अब अक्षय एक बार फिर से फैंस के बीच धमाल मचाने वाले हैं। डिस्कवरी चैनल का प्रसिद्ध शो मैन वर्सेस वाइल्ड के जरिए अक्षय धमाल करेंगे। मैन वर्सेस वाइल्ड में अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं।

अक्षय शो में नजर आएंगे इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए खुद की है। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा वीडियो भी शेयर किया है। जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये एपिसोड बेहद रोमांचक होगा।

सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए खिलाड़ी कुमार ने लिखा है कि ‘आप सोच रहे हैं कि मैं पागल हूं… लेकिन केवल पागल ही वाइल्ड में जा रहा है। वीडियो में आखिरी में दिया गया है कि शो का प्रीमियर कब होगा। कब अक्षय शो में नजर आएंगे।

खिलाड़ी कुमार शो में 11 सितंबर को रात 8 बजे और 14 सितंबर को रात 8 बजे डिसकवरी चैनल पर नजर आएंगे। इस वीडियो में #KhiladiOnDiscovery हैशटैग का इस्तेमाल किया गया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से छा गया है।

आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने अपने इस खास शो की शूटिंग 30 जनवरी को बेयर ग्रिल्स के साथ कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में की थी। ये शूटिंग करीब 6 घंटे तक चली थी।

अक्षय से पहले बेयर ग्रिल्स ने सुपरस्टार रजनीकांत के साथ भी बांदीपुर टाइगर रिजर्व में शूटिंग की थी। इससे पहले पीएम मोदी 12 अगस्त 2019 को शो में नजर आ चुके हैं।

Continue Reading

Bollywood

हॉलीवुड के फेमस एक्‍टर ने बेटी का नाम क्‍यों रखा ‘India’, पढ़ें पूरी स्‍टोरी..

Published

on

हॉलीवुड अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ का भारत से पुराना नाता है. दिलचस्प ये है कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी इंडिया रखा है. इस नाम को लेकर हेम्सवर्थ के फैंस के जहन में अक्सर के सवाल आता है कि आखिर उन्होंने अपनी बेटी का नाम इंडिया क्यों रखा? हर कोई इसके पीछे की वजह जानना चाहता है. क्रिस खुद भी इसके बारे में अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान खुलासा कर चुके हैं.

हेम्सवर्थ ने साल 2019 में अपनी फिल्म मेन इन ब्लैक: इंटरनेशनल के प्रमोशन के दौरान उनकी बेटी का नाम इंडिया रखने का कारण बताया था. क्रिस ने बताया कि उनकी पत्नी एल्सा पैटेकी ने भारत में काफी समय बिताया है और इसी वजह से उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी इस देश के ऊपर रखा.

क्रिस की पत्नी एल्सा एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं. इंड‍िया के अलावा क्रिस और एल्सा की दो और बेटियां साशा और ट्रिस्टन हैं. इंडिया का पूरा नाम India Rose Hemsworth है जो क्रिस की बड़ी बेटी हैं.

बता दें कि क्रिस को खुद भी भारत से बेहद लगाव है. उन्होंने भी यहां आकर तमाम शहरों में अपना वक्त गुजारा है. एक्सट्रैक्शन मूवी की शूट‍िंग के वक्त क्रिस अहमदाबाद और मुंबई भी आए थे. उन्होंने यहां के लोगों और जगह के प्रति अपने प्यार को भी जाहिर किया था.

उन्होंने कहा, ‘मैं यहां के लोगों और इस जगह से प्यार करता हूं. वहां शूट‍िंग करना…हर रोज स्ट्रीट पर सैकड़ों लोग होते थे और सेट पर इस तरह का एक्सपीरियंस मैंने पहले कभी नहीं किया. ये एक्साइट‍िंग था क्योंकि बहुत सारे लोग थे.’

उन्होंने कहा, ‘मेरे पास वहां के लोगों के साथ हुई बातचीत की अच्छी यादें, ऊर्जा और पॉजिट‍िविटी है. वहां शूट‍िंग का असली मजा था. हमने वहां पहले कभी शूट नहीं किया. क्रू को देखकर ऐसा लगा कि इस तरह शूट हुई फिल्में वहां ज्यादा नहीं है इसल‍िए इसमें एक तरह की ओरिजिनैलिटी थी.’

हाल ही में क्रिस बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म एक्सट्रैक्शन (Extraction) में नजर आए थे.बता दें कि क्रिस हेम्सवर्थ भारत में सबसे ज्यादा अपने मार्वल कैरेक्टर थॉर के कारण पॉपुलर हैं. थॉर के किरदार को भारत में वाकई सराहना मिली थी.

Continue Reading

Trending

Copyright © 2019 CELEBXBOX. Partner : Gini Jony